-
-

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

Notepad क्या है? 

Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी text editor है जो window के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. Notepad उपयोक्ता (users) को plain text file खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. Notepad में तैयार Text फाईल को ‘.txt’ extension के साथ रक्षित (save) किया जाता है. Notepad की विंडो कुछ इस प्रकार कि दिखाई देती है.
जब आप Notepad को अपने कम्प्युटर में Open कर देखेंगे तब आपके सामने ये Notepad विंडो खुलकर सामने आती है. Notepad विंडो को कई भागों में बांटा गया है. आइए Notepad विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.

 1. Title bar 
Title bar Notepad विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Notepad मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

2. Menu bar 
Menu bar Notepad विंडो का दूसरा भाग है जो title bar के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार मे कई विकल्प होते है जो Notepad में फाईल बनाते समय काम में लिए जाते है. Menu Bar का Notepad में बहुत अहमियत होती है. क्योंकि सारी Editing Tools इसी Bar में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है. इसलिए इस Bar का बहुत Importance होता है.

3. Status bar 
Status Bar Notepad विंडो का एक और भाग है जो text area के बिल्कुल ऊपर होती है. यह बार mouse cursor की स्थिति को दिखाती है. इस बार कि सहायता से cursor की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है. आप चाहे तो इस बार को छिपा भी सकते है. और जब आप चाहे इसे दिखा सकते है.

4. Text Area
Text area Notepad का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह Notepad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है. Notepad में तैयार किए जाने वाले सभी Documents के शब्दों को इसी area में लिखा जाता है.

Notepad कैसे खोलते हैं? 

1. Notepad खोलने के लिए सबसे पहले लेफ्ट साइड में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें |
2. उसके बाद All Programs पर क्लिक करें
3. उसके बाद Accessories पर क्लिक करें उसके बाद Notepad पर क्लिक करें |
या 
1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और सर्च बार में Notepad या write लिखें और एन्टर करें, वर्डपैड खुल जायेगा |
2. या अपने कीबोर्ड से window key +R दबाएँ और इस सर्चबॉक्स में Notepad लिखें और एन्टर करें, Notepad खुल जायेगा |

Notepad File Menu 


Notepad की Menu Bar में Text Edit करने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इन्हें आम भाषा में Menus कहा जाता है. प्रत्येक Menu का अलग-अलग उपयोग होता है. इस Lesson में हम Notepad की File Menu के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते है कि Notepad की File Menu में कौन-कौन से विकल्प होते है और इनका उपयोग क्या है?

Notepad की File Menu पर जाने के लिए आप keyboard से ALT + F Key दबाएं. इसके अलावा आप mouse के द्वारा भी जा सकते है. Notepad की File Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने File Menu खुल जाती है. इसमे कई विकल्प होते है. आइए जानते है कि File Menu के प्रत्येक विकल्प का क्या उपयोग है?
 Notepad की File Menu में निम्न विकल्प होते है.

1. New 
New कमांड का उपयोग Notepad में नया डॉक्युमेंट बनाने के लिए किया जाता है. इस कमांड को आप Keyboard Shortcut CTRL + N द्वारा भी सक्रिय कर सकते है. New कमांड से आपके सामने एक खाली Notepad Window खुल जाती है.

2. Open 
Open कमांड का उपयोग Notepad में पहले से Save डॉक्युमेंट को Open करने के लिए किया जाता है. जब आप इस पर क्लिक करते है तो इससे आपके सामने Notepad Open Dialog Box खुल जाता है. इस कमांड का Keyboard Shortcut CTRL + O है.

3. Save 
Save कमांड का उपयोग Notepad में बनाये गए डॉक्युमेंट को Save करने के लिए किया जाता है. इस कमांड का Keyboard Shortcut CTRL + S होता है. Notepad में डॉक्युमेंट को Save करने के बारे में हमने एक अलग Tutorial में विस्तार से बताया है. आप इस Tutorial को पढकर Notepad में डॉक्युमेंट को Save करने के बारे में और अधिक जान सकते है.

4. Save As 
Save As कमांड का उपयोग Notepad में पहले से Save डॉक्युमेंट को किसी अन्य नाम से Save करने के लिए किया जाता है. Save As के द्वारा Saved Files का File Name, File Type और Encoding आदि में परिवर्तन किया जा सकता है.

5. Page Setup 
Page Setup कमांड का उपयोग Notepad में Page के आकार को बदलने के लिए किया जाता है. इस कमांड के द्वारा Page का Size, Orientation, Margin आदि को Set किया जा सकता है.

6. Print 
Print कमांड का उपयोग Notepad में बनाये गए डॉक्युमेंट का Print लेने के लिए किया जाता है. इस कमांड को आप Keyboard Shortcut CTRL + P द्वारा भी सक्रिय कर सकते है. Print कमांड से आपके सामने Notepad Print Dialog Box खुल जाता है.

7. Exit
 Exit कमांड का उपयोग Notepad का उपयोग Notepad को बंद करने के लिए किया जाता है. इस कमांड से आप Notepad से बाहर आ जाते है.

Notepad Edit Menu का उपयोग

Notepad की Menu Bar में Text Edit करने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इन्हें आम भाषा में Menus कहा जाता है. प्रत्येक Menu का अलग-अलग उपयोग होता है.
Notepad की Edit Menu पर जाने के लिए आप keyboard से ALT + E Key दबाएं. इसके अलावा आप mouse के द्वारा भी जा सकते है.
 
 Notepad की Edit Menu में निम्न विकल्प होते है.

1. Undo 
Undo कमांड का उपयोग Notepad में पिछले कार्य को वापस लाने के लिए किया जाता है. जैसे, आपने अभी एक शब्द लिखा और वह गलती से आपसे Delete हो गया है. तो आप Undo के द्वारा उस शब्द विशेष को वापस ला सकते है.

2. Cut 
Cut कमांड का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर लिखने के लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Cut करने के लिए उसे पहले Select करना होता है. Cut की Shortcut Key CTRL + X है.

3. Copy 
Copy कमांड का उपयोग किसी शब्द/शब्द समूह को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Copy करने के लिए उसे पहले Select करना होता है. Copy की Keyboard Shortcut CTRL + C है.

4. Paste
Paste कमांड का उपयोग Cut या Copy किए गए शब्द/शब्द समूह को लिखने के लिए किया जाता है. किसी शब्द/शब्द समूह को Paste करने के लिए उन्हें पहले Cut या Copy करना जरूरी है. Paste की Shortcut Key CTRL + V है.

5. Delete
Notepad डॉक्युमेंट में Selected शब्द/शब्द समूह को हटाने के लिए Delete कमांड का उपयोग किया जाता है. Delete की Shortcut Key Del है.

6. Find 
Find कमांड का उपयोग किसी विशेष शब्द/शब्द समूह को खोजने के लिए किया जाता है. इस कमांड के उपयोग से हम Notepad डॉक्युमेंट में उपलब्द शब्द/शब्द समूह को आसानी से खोज सकते है. Find कमांड की Keyboard Shortcut CTRL + F है.

7. Find Next 
यह कमांड Find से ही संबंधित है. Find कमांड द्वारा खोजे गए शब्द/शब्द समूह के जैसे अगले शब्द पर जाने के लिए Find Next कमांड का उपयोग किया जाता है. इस कमांड की Shortcut Key F3 है.

8. Replace
Replace कमांड के द्वारा किसी शब्द/शब्द समूह की जगह पर दूसरे शब्द/शब्द समूह लिखने के लिए किया जाता है. इस कमांड की Shortcut Key CTRL + H है.

9. Go To
Go To कमांड के द्वारा डॉक्युमेंट में किसी भी Line पर जाने के लिए किया जाता है. इस कमांड की Shortcut Key CTRL + G है. Note: यह क्मांड Word Wrap On होने पर कार्य नही करती है. इसलिए इस कमांड का उपयोग करने से पहले Word Wrap को Off कर लें.

10. Select All 
Select All कमांड का उपयोग Notepad में सभी लिखे गए शब्दों/शब्द समूह को एक बार में Select करने के लिए किया जाता है. इस कमांड की Keyboard Shortcut CTRL + A है.

11. Time/Date
 Notepad डॉकयुमेंट में वर्तमान Time/Date लिखने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है. Time/Date कमांड की Shortcut Key F5 है.

Notepad Format Menu की जानकारी 

Notepad की Format Menu पर जाने के लिए आप Keyboard से ALT + O Key दबाएं. इसके अलावा आप Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Notepad की Format Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने Format Menu खुल जाती है. इसमे कई विकल्प होते है. आइए जानते है कि Format Menu के प्रत्येक विकल्प का क्या उपयोग है?
 
 Notepad की Format Menu में निम्न विकल्प होते है. प्रत्येक कमांड के बारे में नीचे बताया गया है. आप यहाँ से इन कमांड के बारे में जान सकते है.

1. Word Wrap: 
यह एक खास और बेहद उपयोगी कमांड है. Notepad में Text को बिना Scrolling के देखने के लिए Word Wrap का उपयोग किया जाता है. यदि आपका Document Left Side में अधिक जा रहा है. तो आप Word Wrap का उपयोग करके सारे Text को एक ही बार में देख सकते है. Word Wrap करने से Text नीचे आ जाता है. इसलिए हम उसे बिना Scrolling के देख पाते है.

2. Font: 
Font कमांड का उपयोग डॉक्युमेंट की Font Style बदलने के लिए किया जाता है. इसके द्वारा आप Font Size, Font Color, Font Name आदि अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते है.

Notepad View Menu का उपयोग 

Notepad की View Menu पर जाने के लिए आप Keyboard से ALT + V Key दबाएं. इसके अलावा आप Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Notepad की View Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने View Menu खुल जाती है. इसमे कई विकल्प होते है.
 
 Notepad की View Menu में निम्न विकल्प होते है.

1. Status Bar 
Status Bar एक आडी पट्टी होती है. यह Task bar के बिल्कुल ऊपर होती है. इसे Check करने पर यह उपस्थित हो जाती है. और Unchecked करने पर यह अनुपस्थित हो जाती है. Status Bar Notepad में आपको Cursor की वर्तमान स्थिति को दर्शाती है. इस Bar पर Cursor कौनसी Line के किस Column में है की संख्या को दर्शाया जाता है. मतलब आप इस समय Notepad Document में कहाँ पर लिख रहे है.


Notepad Help Menu की जानकारी 


Notepad की Menu Bar में Text Edit करने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इन्हें आम भाषा में Menus कहा जाता है. प्रत्येक Menu का अलग-अलग उपयोग होता है. इस Tutorial में हम Notepad की Help Menu के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते है कि Notepad की Help Menu में कौन-कौन से विकल्प होते है और इनका उपयोग क्या है?

Notepad की Help Menu पर जाने के लिए आप Keyboard से ALT + H Key दबाएं. इसके अलावा आप Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Notepad की Help Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने Help Menu खुल जाती है. इसमे कई विकल्प होते है
.
 Notepad की Help Menu में निम्न विकल्प होते है.

 1. View Help 
View Help द्वारा Microsoft Windows द्वारा Notepad के लिए उपलब्ध Help and Support को देखने के लिए किया जाता है. Notepad के लिए उपलब्ध Help and Support बहुत उपयोगी होती है. Notepad Help के द्वारा आप Notepad को उपयोग करने के बारे में सीख सकते है. इसमें आपको Notepad को सही तरीके से उपयोग करने के बारे में बताया जाता है.

2. About Notepad 
About Notepad कमांड के द्वारा Notepad के बारे में जानने के लिए किया जाता है. इस पर क्लिक करने पर About Notepad Box खुल जाता है. इसमे Notepad के version Copyright आदि के बारे में सूचना होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें